सांसद पद की शपथ लेने के बाद संबित पात्रा ने सेंगोल को किया प्रणाम
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. इन सांसदों में पुरी से बीजेपी सांसद संबित पात्रा भी शामिल हैं. संबित पात्रा ने ओडिशा भाषा में शपथ ली. शपथ लेने के बाद संबित पात्रा ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने संसद में रखे सेंगोल को प्रणाम किया.
लोकसभा में मंगलवार को भी सांसदों ने शपथ ली. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य सांसदों को संसद के सदस्य पद की शपथ दिलाई गई. संसद में बुधवार को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा.
स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का मुकाबला के सुरेश से
उधर, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाने पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. उधर, पिछली लोकसभा में अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने NDA के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन सकी.