शराब खरीदने के लिए जाना पड़ता था 60 KM दूर, युवक ने विधायक से कहा -घर के पास खोलिए ठेका
<p style="text-align: justify;"><strong>Bastar News:</strong> अक्सर आपने किसी बेरोजगार युवक को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आवेदन देते सुना होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर नगर पंचायत के एक बेरोजगार युवक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव को नेशनल हाईवे- 30 पर विदेशी शराब दुकान खोलने इजाजत देने की मांग को लेकर आवेदन दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">युवक ने अपने आवेदन में लिखा है कि बस्तर विकासखंड में नेशनल हाईवे-30 में वह विदेशी शराब दुकान खोलना चाहता हैं, क्योंकि ग्रामीणों के किसी भी त्यौहार में आसपास के लोगों को शराब की आवश्यकता होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में इस बस्तर नगर पंचायत से और आसपास के अंदरूनी गांव से लगभग 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर ग्रामीण जगदलपुर शहर आते है, इतनी दूर से शराब लेने आने में उन्हें काफी परेशानी होती है, और आने जाने और फिर शराब खरीदने में उनका काफी पैसा खर्च हो जाता है ,इसलिए युवक का कहना है कि बस्तर ग्राम में नेशनल हाईवे -30 पर शराब दुकान खोलना चाहता हैं, जिसके लिए युवक ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को आवेदन देकर अनुमति देने की गुहार लगाई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शराब खरीदने 60 कि.मी का सफर</strong><br />दरअसल बस्तर नगर पंचायत के एकटागुड़ा गांव के निवासी युवक अंनत विश्वकर्मा पिछले कुछ महीनो से लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बस्तर में नेशनल हाईवे-30 में शराब दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहा है, युवक का कहना है कि बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को सुख दु:ख के कामों में शराब की जरूरत होती है, और ऐसे में यहां लोगों को जगदलपुर या 60 किलोमीटर दूर कोंडागांव जिला जाना पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;">लोगों को विदेशी शराब खरीदने में हो रही इस दिक्कत को देखते हुए उसने नगर पंचायत में शराब दुकान खोलने की मांग जगदलपुर के विधायक व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से की है, हालांकि इस मामले में किरण देव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खामोशी बरती हुई है, युवक अनंत विश्वकर्मा का कहना है कि अगर उन्हें अनुमति मिल जाती है तो वह और उनके साथ-साथ गांव के कुछ युवकों के साथ मिलकर एक विदेशी शराब दुकान का संचालन करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जनप्रतिनिधियों से सहयोग की कर रहा मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खास बात यह है कि आमतौर पर लोग जनप्रतिनिधियों से शराबबंदी की मांग करते रहें है, लेकिन अगर कोई शख्स जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में शराब दुकान खोलने की मांग करें तो इसे आप क्या कहेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">युवक पिछले कई महीनों से अपनी इस मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है,लेकिन कोई भी अब तक इस युवक को समझाने को तैयार नहीं है कि आखिर किस नियम के तहत विदेशी शराब की दुकान खोली जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">युवक का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों से सहयोग मिल जाता है तो वह बस्तर नगर पंचायत में नेशनल हाईवे-30 के किनारे शराब दुकान का संचालन करेगा और ग्रामीणों की इस परेशानी का समाधान हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बलौदा बाजार अमर गुफा हिंसा पर मायावती की मांग, ‘बिना शर्त तत्काल हो रिहाई, CBI करे जांच’" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/mayawati-reaction-on-baloda-bazar-amar-gufa-violence-demand-cbi-investigation-2722170" target="_self">बलौदा बाजार अमर गुफा हिंसा पर मायावती की मांग, ‘बिना शर्त तत्काल हो रिहाई, CBI करे जांच'</a></strong></p>
Source link