Harpal Singh Cheema Punjab Minister AAP Attack on BJP Congress Partap Singh Bajwa | ‘बीजेपी ने तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन सभी विधायक…’, बोले
Harpal Singh Cheema On BJP: पंजाब के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कई बार तोड़ने की कोशिश की है लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए हैं. इसके साथ ही मंत्री चीमा ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट तक करार दिया.
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के पंजाब में 91 विधायक हैं. प्रत्येक विधायक आप और पंजाब के लोगों के प्रति वफादार है. आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसे तोड़ने की कई बार कोशिशें की गई. बीजेपी ने कई मौकों पर आप को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन हमारे सभी विधायक अरविंद केजरीवाल के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं”.
VIDEO | “The AAP has 91 MLAs in Punjab. Each and every MLA is loyal to the AAP and people of Punjab. The BJP has tried to break the AAP on several occasions, but all of our MLAs are with Arvind Kejriwal. They can try as much as they want but they won’t be able to break our party.… pic.twitter.com/o84s2bBqnt
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2024
हरपाल सिंह चीमा का प्रताप सिंह बाजवा पर तंज
उन्होंने आगे कहा, ”आप के सभी विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये बीजेपी वाले जितना मर्जी जोर लगा लें लेकिन हमारे एक भी विधायक नहीं टूटेंगे. वे हमारी पार्टी को तोड़ नहीं पाएंगे”. इसके साथ ही मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को भी घेरा. उन्होंने कहा, ”पूरा पंजाब जानता है कि (कांग्रेस नेता) प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं, उनका शरीर कांग्रेस में है, लेकिन दिल बीजेपी में है.”
गौरतलब है साल 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से शानदार 92 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. आप नेता भगवंत मान अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी ने अकेले सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ा. पार्टी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली. शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल को भी जीत मिली. वहीं दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते.
ये भी पढ़ें:
जालंधर उपचुनाव की CM भगवंत मान ने संभाली कमान, बोले- जीत के लिए नेता और कार्यकर्ता करें ये काम