News

NEET UG Re Exam NTA Said 750 out of 1,563 students skip Re Test


NEET UG Re-Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार (23, जून) को बताया कि नीट-स्नातक में जिन 1,563 अभ्यर्थियों को पहले ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनमें से 813 अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा दी, जबकि 750 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. पांच मई को नीट-यूजी की परीक्षा के दौरान जिन छह केंद्रों पर परीक्षा देर से शुरू हुई, वहां समय की हानि की भरपाई के लिए कृपांक दिए गए थे.

750 अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कम से कम 52 प्रतिशत यानी 1,563 उम्मीदवारों में से 813 रविवार को पुनः परीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा 750 ने परीक्षा छोड़ दिया है.”

किस राज्य में कितने अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा?

NTA के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 602 पात्र उम्मीदवारों में से 291 परीक्षा में शामिल हुए. साथ ही हरियाणा में 494 में से 287 और मेघालय में 464 में से 234 अभ्यार्थियों ने शिरकत की. चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार अनुपस्थित रहे, जबकि गुजरात के केंद्र में एक छात्र परीक्षा में शामिल हुआ.

17 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोका

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एनटीए ने रविवार (23, जून) को 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया, जो पांच मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे. एजेंसी ने पहले भी परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने के आरोप में 63 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया था. शनिवार को गुजरात के गोधरा से 30 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के भी परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई थी.

67 विद्यार्थियों को मिले थे 720 अंक

बता दें कि नीट-यूजी का आयोजन सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. 67 विद्यार्थियों ने पूर्ण 720 अंक प्राप्त किए, जिसके कारण अंकों में वृद्धि के आरोप लगे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

5 मई को हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, परिणाम के 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे.

यह भी पढ़ें- Neet Paper Leak: देशभर के 67 अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक, खत्म होगा ग्रेस मार्क का सिस्टम, सूत्रों का दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *