NEET Paper Leak Solver Gang Main Leader Atul Vats History Father Was Retired Officer Wife MBBS ANN
Jehanabad News: नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि सॉल्वर गैंग का मुख्य सरगना अतुल वत्स जहानाबाद के बंधुगंज का रहने वाला है. वह फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहता है. वहीं घर बना रखा है. गांव में उसके चाचा और सगे संबंधी ही रह रहे हैं. उसकी पूरी कुंडली भी अब सामने आ गई है.
सॉल्वर गैंग के सरगना के गांव जब मीडिया की टीम शनिवार (22 जून) को पहुंची तो उसके रिश्तेदार तो मिले लेकिन अतुल वत्स का अपना कोई परिवार नहीं मिला. उसके चाचा कृष्ण मुरारी शर्मा, गौरी शंकर शर्मा और अजीत शर्मा जो मोदनगंज प्रखंड के जेडीयू के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बताया कि अतुल वत्स का उसके पैतृक गांव से विगत 15-20 सालों से कोई संबंध नहीं रहा है. किसी की शादी-ब्याह या श्राद्ध में भी नहीं आता है.
कभी-कभी गांव आते-जाते हैं अतुल वत्स के पिता
जानकारी मिली कि अतुल वत्स का भले ही अपने गांव बंधुगंज से कोई वास्ता नहीं है लेकिन उसके पिता अरुण केसरी शादी-विवाह और अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में कभी-कभी हिस्सा लेने के लिए गांव आया करते हैं. अतुल और उसके पिता अरुण केसरी पूरी तरह से मुजफ्फरपुर शिफ्ट कर गए हैं.
अतुल के चाचा कृष्ण मुरारी शर्मा जो बीआईटी सिंदरी से रिटायर्ड प्रोफेसर रहे हैं उन्होंने बताया कि अतुल के बचपन का नाम बबलू था. वह अपने गांव बंधुगंज विगत 20 वर्षों से कभी नहीं आया है. अतुल के अन्य चाचा गौरी शंकर और अजीत शर्मा ने बताया कि वह पढ़ने में बचपन में होनहार था. अब वह कहां रहता है और क्या कर रहा है इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है.
उसके चाचा कृष्ण मुरारी ने बताया कि सॉल्वर गैंग में उसका नाम आया है तो कहीं न कहीं से उसकी संलिप्तता होगी. इस विषय में वह कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि इतना जरूर बताया कि अगर वह सॉल्वर गैंग का सरगना है तो मेरे घर में 20 लोग बेरोजगार हैं, लेकिन आज तक किसी की नौकरी नहीं लगाई. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बताते चलें कि अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के सरगना अतुल वत्स के पिता रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में डिप्टी डायरेक्टर रहे उसके पिता सीबीआई के शिकंजे में फंसे थे. अतुल वत्स की पत्नी एमबीबीएस है.
यौन शोषण के मामले में पटना में हुआ था केस
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान अतुल की दोस्ती मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा से हो गई थी. मेडिकल की परीक्षा में उसकी गर्लफ्रेंड सफल हो गई जबकि अतुल असफल होने के बाद बौखला गया. कोचिंग पढ़ाने के दौरान मेडिकल की ही तैयारी कर रही एक छात्रा से पटना में उसकी नजदीकियां बढ़ गई. उस छात्रा ने कुछ वर्ष बाद अतुल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत पटना के एसके पुरी थाने में दर्ज कराई थी. इसमें अतुल के माता-पिता, भाई-बहन और दो बहनोई साजिशकर्ता के आरोपित थे.
यह भी पढ़ें- Anti Paper Leak Law: एंटी पेपर लीक कानून पर बिहार BJP के इस नेता ने दे दिया बड़ा बयान, मचा बवाल