Bihar many Train Operations Cancelled due to non interlock work in Lucknow Division ANN
Bihar Train Operations Changed: यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉक कार्य किए जाने के कारण बिहार की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं. जिनका विवरण निम्नानुसार है.
लखनऊ मण्डल की रद्द हुई ट्रेनें
लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द, आनन्द विहार से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द , मुजफ्फरपुर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल रद्द , आनन्द विहार से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04010 आनन्द बिहार-जोगबनी स्पेशल रद्द , जोगबनी से 27 जून, 2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल रद्द , नई दिल्ली से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द, सीतामढ़ी से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रद्द की गई है.
परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली ट्रेनें
इसके अलावा बरौनी से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी, दरभंगा से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी, नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी, गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी, गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी.
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
वहीं अमृतसर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी, काठगोदाम से 25 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी, नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन-काठगोदाम से 24 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, आरजेडी के पूर्व मंत्री हेमराज ने थामा JDU का दामन