Delhi Fire breaks out in chandra Vihar
Delhi Fire Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के चंद्र विहार के एक फर्नीचर फैक्ट्री भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल फायर विभाग को इसकी सूचना दी. दिल्ली फायर सेवा ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल दमकल कर्मियों को रवाना कर दिया. काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
चंद्र विहार स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग में किसी की अभी तक हताहत होने की सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चला है. लोकल थाना पुलिस आग लगने की घटना की जांच में जुटी है.
VIDEO | Efforts underway to douse the fire that broke out at a furniture factory in Delhi’s Chandra Vihar area earlier on Friday night.
“We were informed about the fire at around 9 pm. At that time, we sent 4-5 fire brigades. Later, it was found that the fire was spread across a… pic.twitter.com/DECJqbJ0Io
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2024
AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘अगर दिल्ली BJP के सात सांसदों में हिम्मत है तो…’