पत्नी के इलाज के नहीं दिए पैसे तो दामाद ने ससुर की कर दी हत्या, पुलिस ने दर्ज की FIR
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कलयुगी दामाद ने पहले तो अपनी पत्नी का डिलीवरी के समय ठीक से ईलाज नहीं कराया और जब उसकी हालात बिगड़ने पर उसके पिता ने इलाज करा दिया तो ठीक होने के बाद डिस्चार्ज होने पर अस्पताल का बिल ससुर ने नहीं जमा किया तो दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को पीट पीट कर जान से मार डाला. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. </p>
<p style="text-align: justify;">मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र के रुबिया अस्पताल में तैयबा पत्नी रफी के डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होने के चलते पिता बदलू के द्वारा 19 जून को बेटी को भर्ती कराया गया था. जहां अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बिल जमा करने को लेकर दामाद रफी ने अपने भाईयों को साथ मिलकर अपने ससुरालियों पर अस्पताल परिसर में लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें तैय्यबा के पिता बदलू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम रसूलपुर चौराहा थाना छजलैट गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को मुरादाबाद के जिला अस्पताल लेकर आया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने जानकारी में बताया मृतक के 7 बच्चे हैं, 5 बेटी मृतक ने अपनी चौथी बेटी तैयबा की शादी साल 2021 में सालाबाखेड़ा निवासी युवक रफी के साथ की थी. परिवार वालों का आरोप है मृतक का दामाद रफी शादी के कुछ महीनों के बाद से ही दहेज को लेकर मृतक की बेटी तैयबा को तंग करता चला आ रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं मृतक के द्वारा काफी बार बेटी और दामाद को समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया गया था. फिर 5 दिन पूर्व हुई तैयबा की डिलीवरी के बाद अचानक बुधवार रात उसको तेजी के साथ ब्लीडिंग होने लगी. जिसको थाना कांठ इलाके के रुबिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मृतक के द्वारा गुरुवार रात तैयबा की छुट्टी होने के बाद अस्पताल का बिल जमा करने को कहने पर दामाद रफी ने अपने दो भाइयों शफी और आरिफ के संग मिलकर लाठी डंडों से बदलू और उसके दोनों बेटे और बेटी पर अस्पताल परिसर में ही हमला कर दिया. जिसमे बदलू की मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं बदलू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने दामाद और उसके साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. कांठ थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-murder-case-congress-samajwadi-party-bsp-leaders-demand-compensation-for-aurangzeb-family-ann-2720376">अलीगढ़ हत्याकांड में मृतक के परिजनों से सपा नेताओं ने की मुलाकात, DM से की मुआवजे की मांग</a></strong></p>
Source link