Nana Patole inspected cracks seen on the Mumbai-trans Harbour Link Atal Setu target PM Modi Amit Shah Eknath Shinde
Mumbai-trans Harbour Link Crack: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई-ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) अटल सेतु पर आई दरारों का निरीक्षण किया. इस सेतु का उद्घाटन इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. सेतु का निरीक्षण करते हुए पटोले ने कहा, “दरारें दर्शाती हैं कि लोगों की जान खतरे में है.”
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “पूरे राज्य में भ्रष्टाचार है. हम (विधानसभा में) भ्रष्टाचार के कई उदाहरण पेश करेंगे. अटल बिहारी बाजपेयी का भारत की जनता सम्मान करती है. लेकिन बीजेपी उनके नाम पर भ्रष्टाचार करने से नहीं हिचकिचाती. महाराष्ट्र अमित शाह और नरेंद्र मोदी का एटीएम बन गया है. इसलिए वे महाराष्ट्र की झूठी तारीफ करते हैं.”
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Congress President Nana Patole says, “… There is corruption in the whole state. We will present a lot of examples of corruption (in the Vidhan Sabha). Atal Bihari Bajpayee is respected by the people of India. But the BJP does not hesitate while… pic.twitter.com/e6pjNGmAHB
— ANI (@ANI) June 21, 2024
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) को अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी न्हावा शेवा अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसकी लंबाई 21.8 किलोमीटर है, जिसमें से 16.5 किलोमीटर समुद्र के ऊपर है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पर हर दिन 70,000 से ज्यादा वाहन चलते हैं.
अटल सेतु की खासियत
इस पुल में आईसोलेशन बियरिंग का उपयोग किया गया है, जो 6.5 रिक्टर स्केल तक के भूकंप के झटकों को सहन कर सकता है. नॉइस बैरियर और साइलेंसर शोर को कम करते हैं, जिससे समुद्री जीव और यात्री परेशान नहीं होते. इसके अलावा, कम ऊर्जा वाली LED लाइटें इस्तेमाल की गई हैं, जो समुद्री जीवन को प्रभावित नहीं करतीं.
ये भी पढ़ें: चाचा राज ठाकरे की MNS पर आदित्य ठाकरे का तंज, ‘ऐसी पार्टियां चुनाव के पहले…’