Congress MP Kumari Selja attacks BJP over fall of Indian Rupee against US Dollar | डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई गिरावट पर कुमारी सैलजा ने BJP को घेरा, कहा
Haryana News: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेज गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को रुपये में 20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया निचले स्तर पर आ गया है, जिसको लेकर कांग्रेस अब बीजेपी को घेरने में लगी है. इसी कड़ी में हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी का विकास मॉडल लगातार औंधे मुंह गिरता जा रहा है, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.64 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है.
कुमारी सैलजा ने आगे लिखा कि बेरोजगारी एवं महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, इसके बावजूद अगर बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे में लगी रही तो देश की आर्थिक स्थिति और भी बुरी हो जाएगी.
रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश का रुपया और मोदी सरकार की साख दोनों ही लगातार गिर रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को 20 पैसे के गिरावट के बाद भारतीय रुपया 83.64 के सबसे नीचे पायदान पर पहुंच गया है. इससे पहले अप्रैल 2024 में भारतीय रुपया 83.57 रुपये प्रति डॉलर के पायदान पर पहुंचा था.
नीट परीक्षा को लेकर भी कुमारी सैलजा की आई प्रतिक्रिया
नीट परीक्षा को लेकर भी कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नीट पेपर लीक के इस कबूलनामे के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. यह बीजेपी सरकार की विफलता को दर्शाता है कि वह हमारे शिक्षा तंत्र की गरिमा को बनाए रखने में असमर्थ रही है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार को इस परीक्षा को तुरंत रद्द करके इसे नए सिरे से आयोजित करवाना चाहिए. बीजेपी सरकार की नाकामी के कारण आज हमारे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में है. जब तक ऐसे भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक हमारे देश के शिक्षा तंत्र की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा रहेगा. इस धांधली में संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.