Fashion

abhay singh chautala claims 3 to 4 leaders who will soon say goodbye to Congress


Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने दावा किया कि कुछ बड़े नेता जल्द ही कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन को वोट मिला है. अगर वह अकेले चुनाव लड़ती तो हरियाणा में उसकी सफाई हो जाती. 

अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ”तीन-चार और सीनियर नेताओं को लेकर चर्चा है कि ये लोग भी जल्द कांग्रेस को अलविदा कहेंगे. केवल यहीं नहीं करेंगे बल्कि कांग्रेस में बड़ी भगदड़ मची है. लोगों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया. इंडिया गठबंधन को वोट मिला है न कि कांग्रेस को.” अभय चौटाला ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब कांग्रेस की बड़ी नेता किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस एक व्यक्ति केंद्रित पार्टी बन गई है. 

अपने बलबूते लड़ती तो कांग्रेस का हो जाता सफाया- चौटाला
चौटाला ने आगे कहा, ”कांग्रेस अकेले अपने बलबूते चुनाव लड़ती तो इसकी सफाई हो जाती है. ये तो इंडिया गठबंधन के काम का वोट था इसलिए इसके पांच संसद जीतकर आ गए. अगर इंडिया गठबंधन गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी को खड़े करती तो 10 के 10 हमारे जीतते. कोई नहीं रोकता. करनाल में (भूपेंद्र सिंह) हुड्डा ने कैसे मदद की.”

करनाल में कांग्रेस ने कमजोर नेता को दिया टिकट – चौटाला
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि करनाल में कांग्रेस ने बिल्कुल ही कमजोर कैंडिडेट को टिकट दिया. जिसके चुनाव का कोई अनुभव नहीं था. उसका कांग्रेस नेता से कोई संपर्क नहीं था, किसी चुनाव में अग्रणी भूमिका नहीं थी. नौजवान बच्चा था. उसे बहका दिया. कुछ दिया होगा. लेकर टिकट दे दिया. बता दें कि करनाल सीट पर बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव जीता है. कांग्रेस ने करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया था जिन्हें खट्टर ने दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. 

ये भी पढ़ें- जालंधर वेस्ट सीट पर AAP-BJP के उम्मीदवार दल-बदलू तो कांग्रेस प्रत्याशी नहीं हारीं चुनाव, किसमें है मुकाबला?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *