Fashion

Jabalpur Murder: पानी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी में एक की मौत, दो लोग घायल



<p style="text-align: justify;"><strong>MP Murder Case:</strong> मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मामूली बात पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. बीच-बचाव करने आए दो लोग भी घायल हुए हैं. शांति नगर इलाके में दो किराएदारों के बीच नल का पानी बहने को लेकर वाद विवाद हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">विवाद इतना बढ़ गया कि एक किराएदार ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दोनों शांति नगर की 17 नंबर गली में किराएदार हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आशीष श्रीवास्तव ऊपर वाले कमरे में और मृतक मनोज उर्फ शिवा सोनी नीचे रहते थे. बुधवार (19 जून) की शाम को आशीष श्रीवास्तव पर नल से पानी बहाने का आरोप है. शिवा सोनी ने पानी बहाने से मना किया गया. आशीष को शिवा की बात नागवार गुजरी. पानी का विवाद दोनों के बीढ़ गया.</p>
<p style="text-align: justify;">आशीष गुस्से में शिवा से गाली गलौज करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष ने चाकू निकाल कर शिवा पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक शिवा को बचाने जीजा राजेंद्र सोनी और एक अन्य पड़ोसी लकी सोनी दौड़कर आये.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पानी के विवाद में चाकू मारकर हत्या</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरोपी आशीष ने बीच बचाव करने आए दोनों लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शिवा सोनी को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दोनों घायल राजेंद्र सोनी और लकी सोनी का इलाज चल रहा है. गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि पंचनामा भरकर मृतक शिवा सोनी का पोस्टमार्टम करवाया गया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- ‘बीजेपी के षड्यंत्र का…’" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/amarwara-by-election-2024-mp-congress-candidate-dhirendra-shah-jitu-patwari-target-bjp-2719312" target="_self">अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- ‘बीजेपी के षड्यंत्र का…'</a></strong></p>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *