NEET Paper Leak: बिहार EOU के ADG को दिल्ली तलब किया गया, पेपर लीक को लेकर गृह और शिक्षा मंत्रालय लेगा जानकारी
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है. बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) के एडीजी नैय्यर हसनैन खान को दिल्ली तलब किया गया है. गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हसनैन खान को मामले की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया है. पटना से पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमित आनंद को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसने इस बात को कबूल किया है कि उसने पेपर लीक किया था. पेपर लीक के बदले छात्रों से 30-32 लाख रुपये लिए गए थे.
बिहार ईओयू ने अभी तक नीट पेपर लीक मामले में 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों से भी पूछताछ की गई है. इस बीच पेपर लीक करवाने वाले अमित आनंद ने अपने कबूलनामे में कहा है कि वह पहले भी पेपर लीक करवाता रहा है. उसने कहा कि सिकंदर नाम के एक जूनियर इंजीनियर ने उसके पास चार-चार अभ्यार्थी भेजे थे, जिन्हें एग्जाम से एक रात पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर रटवाए गए थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.