News

UGC-NET Paper Cancel Congress Mallikarjun Kharge Priyanka Gandhi Slams PM Modi Dharmendra Pradhan NEET Exam


UGC-NET Paper Cancel: यूजीसी-नेट पेपर रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए. पार्टी ने केंद्र सरकार को पेपर लीक सरकार करार देते हुए पूछा कि क्या शिक्षा मंत्री अब जिम्मेदारी लेंगे. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं को लेकर भी सरकार पर हमला किया और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे. वहीं, कांग्रेस की महासचिव  प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्रालय के यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के आदेश के बाद सरकार की आलोचना की और जवाबदेही तय करने की मांग की. 

कांग्रेस ने क्या कहा? 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल देश के विभिन्न शहरों में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की गई थी. आज पेपर लीक के संदेह में परीक्षा रद्द कर दी गई. पहले नीट का पेपर लीक हुआ और अब यूजीसी-नेट का पेपर लीक हुआ. मोदी सरकार पेपर लीक सरकार बन गई है. ’’

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप परीक्षाओं पर तो खूब चर्चा करते हैं, लेकिन ‘नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे. यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना लाखों छात्रों के जुनून की जीत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके कारण उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को कुचलने का निंदनीय प्रयास किया.’’

खरगे ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) पहले कहते हैं कि नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन जब बिहार, गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी हुई, तो मंत्री ने स्वीकार किया कि कुछ घोटाला हुआ है. ’’

खरगे ने सवाल किया, ‘‘नीट परीक्षा कब रद्द होगी?’’उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की धांधली और नीट परीक्षा में पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए.’’

प्रियंका गांधी ने क्या कहा? 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बीजेपी सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. नीट परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई नेट की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?’’

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें- UGC NET Exam: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द, एनटीए ने की घोषणा, जानिए कब होगा एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *