News

Punjab: फिर उठी भारत की तरफ नापाक निगाह! जासूसी कर रहे ड्रैगन के ड्रोन BSF ने पकड़े


BSF Found Two Drone in Punjab: बीएसएफ ने पंजाब में दुश्मनों की जासूसी की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बुधवार (19 जून 2024) को दो अलग-अलग घटनाओं में बीएसएफ के जवानों ने विशेष इनपुट के आधार पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया और दो जगह से ड्रोन बरामद किए.

पहली घटना में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव में तलाशी अभियान के बाद एक ड्रोन बरामद किया है, जबकि दूसरी घटना में बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने तरन तारन जिले के डल गांव से सर्च ऑपरेशन के बाद एक ड्रोन बरामद किया है. दोनों ड्रोन चीन में बने डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल हैं. 

सूचना मिलते ही बीएसएफ ने शुरू किया अभियान

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि हमें बुधवार (19 जून 2024) एक खुफिया जानकारी मिली कि क्षेत्र में दो चीनी ड्रोन हैं जो जासूसी करने के मकसद से यहां भेजे गए हैं. खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के जवान तुरंत ऑपरेशन करने के लिए मौके पर पहुंचे. सुबह करीब 11:05 बजे तलाशी शुरू की गई. कुछ देर की तलाशी के बाद टीम को ड्रोन मिला. यह ड्रोन चीन में निर्मित डीजेआई मैविक 3 क्लासिक था.

Punjab: फिर उठी भारत की तरफ नापाक निगाह! जासूसी कर रहे ड्रैगन के ड्रोन BSF ने पकड़े

5 मई को भी मिला था एक ड्रोन

इससे पहले 5 मई को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक क्षतिग्रस्त चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया था. बीएसएफ ने एक बयान में कहा, “4 मई 2024 को सुबह करीब 10:00 बजे तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में सीमा बाड़ के आगे ड्यूटी करते समय सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक कटे हुए खेत में कुछ संदिग्ध पैकेट देखा. जब टीम ने उस पैकेट के पास जाकर चेक किया तो हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक ड्रोन भी निकला.” बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटे संदिग्ध हेरोइन का कुल वजन- 416 ग्राम था. टीम ने हेरोइन और ड्रोन को तुरंत जब्त कर लिया. यह बरामदगी तरनतारन जिले के कलश गांव के पास एक कटे हुए खेत में हुई थी.

ये भी पढ़ें

आ गई गुड न्यूज! 3 महीने में यहां होंगी 7,500 पक्की भर्तियां, जानें- किन्हें मिलेगा लाभ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *