Fashion

Rajasthan Hanuman Beniwal Muruari Lal Meena Harish Chandra Meena Brijendra Singh Ola Resign from MLA Post 


Rajasthan MLA Resignation: लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद चुने गए चार विधायकों ने अब विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. सभी के इस्तीफे असेंबली स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्वीकार कर लिए हैं. विधायक पद से इस्तीफा देने वालों में मुरारी लाल मीणा, हरीष चंद्र मीणा, बृजेंद्र सिंह ओला और हनुमान बेनीवाल शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि मुरारी लाल मीणा दौसा विधानसभा से विधायक थे. वहीं, हरीष चंद्र मीणा देवली उनियारा से विधायक थे. बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनू और हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

राजकुमार रोत पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा
इससे पहले 14 जून को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजकुमार रोत का इस्तीफा भी स्वीकार किया था, जो चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक रहे थे. राजकुमार रोत को बांसवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीय को करीब ढाई लाख वोटों के अंतर से हराया था. 

200 में से पांच विधानसभा सीटों पर बाय-इलेक्शन
इसी के साथ राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से पांच रिक्त हो गई हैं, जिन पर अब उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव कब और कैसे कराए जाएंगे, इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा.

बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा उपचुनाव
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इन पांचों सीटों पर बीजेपी हारी थी. ऐसे में इस बार का उपचुनाव काफी चुनौतियों से भरा होगा. हालांकि, इसके लिए बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. इन पांच सीटों के लिए बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए मास्टरप्लान बना रही है. 

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे रालोप और बाप?
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि हनुमान बेनीवाल और राजकुमार रोत की पार्टियां विधानसभा में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. ऐसे में बीजेपी के साथ त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: पानी की कमी से कोटा बूंदी क्षेत्र के 400 गांवों के किसान प्रभावित, दी आंदोलन की चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *