Maharashtra Assembly Election 2024 Ajit Pawar faction warning to BJP
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में खटपट शुरू होने के संकेत मिलने लगे हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी के विधायक अमोल मिटकरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह से अजित पवार को टारगेट किया गया तो हमें अलग तरीके से सोचना पड़ेगा. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब लोकसभा चुनाव में एनडीए को झटका मिलने के पीछे अजित पवार को ‘दोष’ दिया गया.
आरएसएस के मुखपत्र में अजित पवार के साथ बीजेपी के गठबंधन पर सवाल उठाया गया. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, मिटकरी ने कहा कि बीजेपी की मीटिंग में कुछ नेताओं ने विचार व्यक्त किया कि अजित पवार की वजह से उन्हें हार मिली है.
हालांकि बीजेपी खुलकर अजित पवार की तारीफ करती रही है. कुछ बीजेपी नेताओं ने ये भी कहा कि उनका वोट अजित पवार की वजह से बढ़ा है.
दिलचस्प है कि अजित पवार के समर्थन में उनके सियासी विरोधियों ने भी बयान दिया. शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि बीजेपी अजित पवार को बली का बकरा बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि यूपी में बीजेपी को कम वोट मिले तो क्या इसके लिए अजित पवार जिम्मेदार हैं? बीजेपी को जवाब देना चाहिए. आव्हाड ने ये भी कहा कि क्या यूपी में अजित पवार थे? उन्होंने कहा कि जिन्हे अजित पवार ने ‘पाला’ है उन्हें कम बोलना चाहिए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन को शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी ने करारी शिकस्त दी. 40 सीटों में से एमवीए ने 30 सीटों पर जीत हासिल की. बाद में निर्दलीय जीते विशाल पाटिल ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया. एनडीए को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भी हार का सामना करना पड़ा.