News

BJP attacks rahul gandhi leave wayanad priyanka gandhi will contest


Rahul Gandhi Waynad: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से यक्ष प्रश्न बने, किस सीट को चुनेंगे राहुल गांधी, का जवाब आखिरकार मिल गया है. राहुल गांधी ने फैसला लिया है कि वो केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और उत्तर प्रदेश की रायबरेली से सांसदी बरकरार रखेंगे. इसी के साथ कांग्रेस ने ये भी फैसला किया है कि राहुल के इस्तीफे के बाद खाली होने वाली वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. बहरहाल कांग्रेस पार्टी के नेता आलाकमान के इस फैसले को लाजवाब बता रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस फैसले पर राहुल गांधी को आड़े हाथों ले रही है.

बीजेपी की केरल इकाई के प्रमुख के. सुरेन्द्रन ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के फैसले का मजाक उड़ाया और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य को एक राजनीतिक ‘एटीएम’ समझ रही है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व की बैठक के बाद, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखेंगे और वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी.

‘कांग्रेस के लिए केरल ही राजनीतिक एटीएम’

इस बीच, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने प्रियंका का वायनाड में स्वागत किया और विश्वास जताया कि वह उपचुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगी. वहीं, सुरेन्द्रन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की भविष्यवाणी सच साबित हुई – हमेशा लापता रहने वाले सांसद ने आखिरकार वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है, जो लोगों के साथ विश्वासघात है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी केवल राजनीतिक फायदे के लिए केरल का रुख करते हैं और वे वायनाड को अपना दूसरा घर बताते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘केरल के ईमानदार लोग परित्यक्त किये जाने से कहीं बेहतर स्थिति के हकदार हैं. कांग्रेस के लिए केरल एक राजनीतिक एटीएम के अलावा कुछ नहीं है. राहुल ने केरल के साथ विश्वासघात किया.’’ सतीशन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल और कांग्रेस (उपचुनाव में) प्रियंका को उम्मीदवार बना रहे हैं, जो वायनाड में और भी अधिक लोकप्रिय हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह (प्रियंका) वायनाड लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे राज्य की प्रिय बन जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में पहली बार मंच पर दिखीं, लेकिन चुनावी राजनीति में वायनाड से होगी प्रियंका गांधी की एंट्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *