Bihar CM nitish kumar order to fulfil target of providing government jobs under Saat Nischay-2 in mission mode | Saat Nischay-2: ‘नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को मिशन मोड में जल्द पूरा करें’
Nitish Kumar Saat Nischay-2: बिहार सरकार ने सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार (17 जून) को उपमुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव, और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले एक वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. सीएम ने विभिन्न विभागों में बची हुई नौकरियों को देने के लिए कार्ययोजना बनाकर जल्द पूरा करने को कहा है.
अब तक 5 लाख 16 हजार नौकरी दी गई
दरअसल 15.12.2020 से लागू सात निश्चय-2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. अगले तीन महीने में नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति के लिए अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है, जबकि 2 लाख 34 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजने के लिए प्रक्रियाधीन है. इस प्रकार कुल 5 लाख 17 हजार सरकारी नौकरी की नियुक्ति के लिए अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है. वर्ष 2024-25 तक नियुक्ति पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.
10 लाख रोजगार का है लक्ष्य
सात निश्चय-2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ने निर्धारित 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के विरूद्ध आगामी वर्ष तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी जाएगी. 10 लाख निर्धारित रोजगार के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुआ है. वर्ष 2024-25 में कुल 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य है. नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे और प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने का प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का विवादित बयान, ‘यादव और मुसलमानों का नहीं करेंगे काम क्योंकि…’