Fashion

Delhi Metro News NCVET praised DMRA for doing better work  Anuj Dayal ann


Delhi Metro News: डीएमसआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद  (एनसीवीईटी) ने दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (DMRA) को बेहतर कामकाज के लिए दोहरी मान्यता दी है. यह मान्यता इस बात का प्रमाण है कि डीएमआरए राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुसार अनुमोदित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने और ‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ)’ के अनुसार कठोर मूल्यांकन करने के लिए उच्चतम मानकों को पूरा करता है.

अनुज दयाल के मुताबिक पुरस्कार देने वाली संस्था के रूप में डीएमआरए को अब व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित करने, वितरित करने और प्रमाणित करने के लिए मान्यता मिली है, इसके अतिरिक्त एक मूल्यांकन एजेंसी के रूप में डीएमआरए को पेशेवरों की योग्यताओं का मूल्यांकन और प्रमाणन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

DMRA की एक ​​दिन में 900 युवाओं को ट्रेनिंग देने की क्षमता

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी कुशल पेशेवरों के विकास के लिए समर्पित एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है. डीएमआरसी द्वारा स्थापित दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी मेट्रो रेल संचालन, रखरखाव और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है. डीएमआरए एक दिन में 900 से अधिक प्रशिक्षुओं को समायोजित कर सकता है. अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी संकाय से सुसज्जित है.

Delhi Metro: एनसीवीईटी ने की DMRA की तारीफ, इन क्षेत्रों में बेहतर काम करने की दी मान्यता 

इस बात के लिए चर्चित है डीएमआरए

उन्होंने कहा कि DMRC कई विशेष रूप से क्यूरेट किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से डीएमआरसी के नए भर्ती और मौजूदा कर्मचारियों के साथ-साथ विदेशों सहित अन्य मेट्रो को व्यावहारिक प्रशिक्षण और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करता है. पिछले कुछ वर्षों में डीएमआरए ने डीएमआरसी के 70 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं और भारत और विदेशों में अन्य मेट्रो के 4 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (डीएमआरए) को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा पुरस्कार देने वाली संस्था और मूल्यांकन एजेंसी दोनों के रूप में दोहरी मान्यता प्रदान की गई है. एनसीवीईटी एक नियामक निकाय है जो भारत में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए योग्यता और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को विनियमित एवं मानकीकृत करती है. एनसीवीईटी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करना है जो उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करे और राष्ट्र की कौशल विकास पहल में योगदान दे.

Delhi BJP Protest: पानी संकट पर घमासान, बीजेपी का 14 स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन, जानें- किसने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *