News

Who is Faggan Singh Kulaste refused to State Minister in PM Modi Cabinet Know Reason BJP MP Madhya Pradesh


Who is Faggan Singh Kulaste: बीजेपी नेता और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार (16 जून, 2024) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद में चौथी बार कनिष्ठ मंत्री बनने से साफ मना कर दिया था. 

मध्य प्रदेश की मंडला सीट से सात बार के सांसद एवं बीजेपी के आदिवासी नेता ने कहा, “मैं तीन बार राज्य मंत्री रहा. चौथी बार राज्य मंत्री बनना अच्छा नहीं है. ऐसे में मैंने इस कारण साफ इनकार कर दिया. मैंने कहा कि अगर मैं कैबिनेट मंत्री बन जाऊं तो अच्छा रहेगा.” फग्गन सिंह कुलस्ते कई बार राज्य मंत्री रहे हैं. 

फग्गन सिंह कुलस्ते किस सरकार में कौन से मंत्री रहे?  
फग्गन सिंह कुलस्ते इससे पहले ग्रामीण विकास राज्य मंत्री थे. वह प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री थे. इससे पहले कुलस्ते 1999 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में आदिवासी मामले एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री रहे हैं. 

फग्गन सिंह कुलस्ते कौन हैं?
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म 18 मई 1959 को मध्य प्रदेश के मंडला के बाराबटी जिले में हुआ था. कुलस्ते की पढ़ाई की बात करें तो उनके पास एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री है.

कुलस्ते ने अपनी पढ़ाई मंडला कॉलेज, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय और जबलपुर से पूरी की. उन्होंने सावित्री कुलस्ते से शादी की है और उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है. 

फग्गन सिंह कुलस्ते को किस कारण जाना जाता है?
फग्गन सिंह कुलस्ते को समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रचार के लिए काम करने के लिए जाना जाता है. कुलस्ते ने अनेक समितियों का गठन कर आदिवासियों को अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवित रखने हेतु प्रोत्साहित किया औक समाज के कमजोर वर्गों को फ्री में शिक्षा उपलब्ध कराई. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur on Modi Cabinet: अनुराग ठाकुर को नहीं मिला मंत्रिपद, हिमाचल से जेपी नड्डा बने मंत्री तो दिया ये रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *