News

Pakistani Father Minor Daughter To Marry 72Year Old khyber police Bride


Marriage of minor in Pakistan: दुनिया भर से शादी को लेकर कई अजीबों-गरीब मामले सामने आते हैं. कुछ ऐसा ही मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से भी सामने आया है. यहां पिता ने अपनी 12 साल की लड़की की शादी 72 साल के बूढ़े से कराने की कोशिश की. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस शादी को रुकवा दिया. पुलिस ने इस मामले में दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. 

नाबालिग लड़की के पिता का नाम आलम सैयद है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता सैयद ने पांच लाख में अपनी बेटी को बेचने का सौदा किया था. उसने कहा था कि अगर शादी में इतने पैसे नहीं मिलें तो वो शादी नहीं करेगा. पुलिस ने निकाह से पहले वहां पर हस्तक्षेप करके इसे रुकवा दिया . इसके अलावा पुलिस ने दूल्हे हबीब खान और ‘निकाह ख्वान (जो शादी कराते हैं) को गिरफ्तार कर लिया है. 

लड़की का पिता हुआ फरार 

लड़की का पिता मौके से फरार हो गया है. लड़की के पिता, दूल्हे और निकाह ख्वान के विरुद्ध विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब हैं कि पाकिस्तान में बाल विवाह के खिलाफ कानून लागू होने के बाद भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले पाकिस्तान के राजनपुर और थट्टा में इस तरह की घटनाएं हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  इसे रोका था. 

हाल में ही एक और मामला आया था सामने 

इसे पहले भी पाकिस्तान में इसी तरह का मामला सामने आया है. पुलिस ने पंजाब के राजनपुर में नाबालिग की शादी को रोका था, यहां पर एक 11 साल लड़की की शादी 40 साल के व्यक्ति हो रही थी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा स्वात में 6 मई को पुलिस ने नाबालिग लड़की से शादी करने के आरोप में 70 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. 

यह भी पढ़ें: नाकेबंदी, सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के स्केच रिलीज…जम्मू में आतंक का बदला लेने को भारत तैयार!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *