UP CM Yogi Adityanath inspected Deoria four lane and drain Strict instructions officers Ann
CM Yogi Adityanath Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन देवरिया बाईपास फोरलेन, नाला और तारामंडल क्षेत्र के सड़क और नाला का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. शनिवार पूर्वाह्न गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने भगत चौराहे पर देवरिया बाईपास फोरलेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
सीएम योगी ने भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट के ड्राइंग मैप का भी अवलोकन किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देशित किया कि फोरलेन के निर्माण में गुणवत्ता से तनिक भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निर्माण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की भी हिदायत दी.
सीएम योगी ने नाला को लेकर दिए ये निर्देश
इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि नाला की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि इसमें आसपास के मोहल्ले का पानी आ सके. इसके साथ ही जहां जरूरी हो वहां चेम्बर बनाए जाएं. नाला को ढककर इसे फुटपाथ के रूप में इस्तेमाल करने लायक बनाए. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए कि देवरिया बाईपास के शुरुआती कनेक्टिंग पॉइंट पर बन रहे नौसढ़-पैडलेगंज सिक्सलेन और फ्लाईओवर के पास सर्वे कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं भी भविष्य में जाम की समस्या न रहे.
सड़क और नाला का लिया जायजा
देवरिया बाईपास के बाद सीएम योगी तारामंडल क्षेत्र में बन रहे सड़क और नाला का जायजा लेने पहुंचे. तारामंडल के सामने निर्माण कार्य को देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा किया जाए. गुणवत्ता के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इसकी ऊंचाई से आमजन को कोई असुविधा न हो.
दरअसल यूपी में मानसून आने से पहले नालों को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. तो वहीं आज सीएम योगी देवरिया और गोरखपुर पहुंचे और बन रहे सड़क और नाला का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने खास अधिकारियों को खास निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: मसूरी के जंगलों में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू