News

G 7 summit Italy PM Giorgia Meloni selfie with PM Narendra Modi Went Viral


Modi-Melony Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे. लगातार तीन दिन G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वो 15 जून को भारत वापस आ गए हैं. 

G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों देश के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बात की. इसी बीच सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की सेल्फी भी खूब वायरल हो रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं सेल्फी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट गए हैं. इसी बीच टली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो में दोनों देश के नेता हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. इस सम्मलेन में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्ते किया था. इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

 

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को कहा शुक्रिया

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, ‘भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद.’

 

इन नेताओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी 

इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में सात देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान ने हिस्सा लिया था. इटली के निमंत्रण पर इस बार सम्मलेन में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, जॉर्डन, केन्या, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात मेहमान के तौर हिस्सा लिया था. 

यह भी पढ़ें: G7 Summit: G7 में हिस्सा लेकर भारत रवाना हुए PM मोदी, निज्जर-पन्नू विवाद के बीच ट्रूडो-बाइडेन से भी हुई मुलाकात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *