Fashion

Baba Ramdev first reaction on RSS leader Indresh Kumar statement about BJP and Narendra Modi


Uttarakhand News: केंद्र में मोदी सरकार की वापसी के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भरोसा जताया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और आगे बढ़ेगा. पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार से अपेक्षाओं का भी जिक्र किया है.

बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक ताने बाने को उत्कृष्टता प्रदान की और सबका साथ सबका विकास सबके प्रयास के पुरुषार्थ के साथ एक कीर्तिमान रचा है. उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि हमारा देश आगे बढ़ेगा. देश के सामने चाहे जितनी भी चुनौतियां हों, पीएम मोदी देश को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे, हम ऐसी अपेक्षा करते है.

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी चलती रहती है, राम सबके हैं, राष्ट्र सबका है और आपस में भी हम सब सबके है. किसी भी प्रकार की जाति, संप्रदाय या विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए ठीक नहीं है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *