Polish woman raped in McLeodganj Himachal Pradesh accused in police custody ann
Rape case in Mcleodganj: देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिला कांगड़ा के तहत आने वाले मैक्लोडगंज में पोलैंड की रहने वाली महिला ने स्थानीय व्यक्ति पर रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पोलैंड की रहने वाली महिला की शिकायत के आधार पर मैकलोडगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: SP, Kangra, Shalini Agnihotri says, “Yesterday evening a complaint of rape was received at McLeod Ganj police station. Based on the complaint, a case has been registered. The victim who is a Polish national has accused a local of raping her…The… pic.twitter.com/Yf0408ssD6
— ANI (@ANI) June 14, 2024
कांगड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पोलैंड की महिला ने स्थानीय व्यक्ति पर रेप के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पीड़िता का भी मेडिकल करवाया गया है.
इसके अलावा वारदात की जगह से सबूत भी इकट्ठे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोलैंड की रहने वाली महिला टूरिस्ट वीजा पर हिमाचल पहुंची थी. पुलिस की ओर से जिस आरोपी को हिरासत में लिया गया है, उसकी पहचान पीड़िता ने भी कर ली है.
एक हफ्ते पहले ही हुई थी दोनों की मुलाकात
महिला की शिकायत के आधार पर पता चला है कि दोनों की मुलाकात एक दुकान में हुई. दोनों एक-दूसरे को ज्यादा लंबे वक्त नहीं जानते थे. यह मुलाकात एक हफ्ते पहले ही हुई थी. मुलाकात के बाद से ही कथित तौर पर आरोपी पोलैंड की इस महिला की मदद कर रहा था. महिला ने आरोपी के स्थानीय होने के चलते उससे मदद के लिए बातचीत की और फिर आरोपी ने महिला का रेप कर दिया. पुलिस अब महिला की इस गंभीर शिकायत पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ पर भी पारा हाई! हीट वेव की चपेट में हिमाचल, कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार