Fashion

Sangeet Som and Sanjeev Balyan Dispute Samajwadi Party Entry MP Harendra Malik demands CBI investigation


Sangeet Som and Sanjeev Balyan Dispute: पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी की हार के बाद बीजेपी के दो दिग्गज नेता संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इन दोनों नेताओं की सियासी जंग को खत्म कराने लिए दिल्ली और लखनऊ के नेता भी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. वहीं इन दोनों के विवाद में समाजवादी पार्टी की एंट्री हुई है. 

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा के नवनिर्वाचित सासंद हरेंद्र मलिक ने दोनों के विवाद में सीबीआई जांच की बात कही है. सपा सांसद ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच चल रहे विवाद की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए, इस जांच में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा. हरेंद्र मलिक ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि दोनों नेताओं की सड़क पर बात नहीं होनी चाहिए. हरेंद्र मलिक ने कहा कि जहां तक पत्र की बात है किसने बांटे हैं, किसने साइन किए हैं इसकी सीबीआई जांच हो जाए. हमें तो ऐसा लग रहा की संजीव बालियान पर गलत आरोप है, उनके कैरियर पर question मार्क लग गया.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सपा प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया. इसके साथ ही संजीव बालियान ने कहा था कि चुनाव हारने में जयचंदों का हाथ है. पार्टी के लोग ही पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं. वहीं अपनी हार को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि इस हार की वजह मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण और हिंदू वोटरों का मतदान कम होना है. वहीं संजीव बालियान के इस बयान पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने कहा था कि उन्हें जो भी बात कहनी है, पार्टी के फोरम पर रखें. 

ईद-उल-अजहा से पहले सज गया बकरों का बाजार, ताजनगरी आगरा में बिका 1.5 लाख का बकरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *