Uttarakhand Weather Update | Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट, भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर से गर्मी का सितम जारी है. उत्तराखंड में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों ने बढ़ता तापमान लगातार लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन पर भी असर डाल रहा है, अब मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर से अनुमान जारी किया है.
बता दें की प्रदेश के मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों तक राजधानी देहरादून सहित आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है. हालांकि 17 जून के बाद मौसम करवट बदल सकता है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मैदानी इलाकों में तापमान 44 के पार पहुंच चुका है.
प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार हैं. जिससे मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी और परेशान कर सकती है. हालांकि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 44 के पार पहुंच चुका है. जिससे हीट वेव जैसी कंडीशन बनी हुई है. हालांकि आगे भी ऐसी स्थिति रहने का अनुमान है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में आज छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं 17 जून से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुमान के बाद प्रश्न ने भी राहत की सांस ली गई लगता है 17 तारीख के बाद प्रदेश के लोगों को मौसम से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. वहीं बारिश अगर होती है तो उत्तराखंड के जलते जंगल भी बुझ सकते है,