News

Sanjay Raut is joker of Maharashtra politics nitesh rane criticized gave this challenge for Uddhav Thackeray ANN


Nitesh Rane on Sanjay Raut: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन के मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना की. देवेंद्र फडणवीस को भी निशाने पर लिया. उसके बाद महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक और प्रवक्ता नीतेश राणे ने संजय राउत और कांग्रेस पर निशाने पर लेते हुए कहा कि संजय राउत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के खलनायक बोल रहे हैं. जबकि, संजय राउत खुद महाराष्ट्र की राजनीति के जोकर है.

नीतेश राणे ने आगे कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के अंदर दम है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं, वो कांग्रेस और बांग्लादेशी, रोहिंग्या के वोटरों के बलबूते प्रदेश में 9 सीट जीतने में कामयाब हुए हैं. नीतेश ने कहा कि मुझे जानकारी है कि कांग्रेस और एनसीपी उद्धव ठाकरे को विधानसभा चुनाव में 25 से ज्यादा सीटें नही देने वाले. इसके लिए वो अकेले चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं.

सिर्फ बातें न करें उद्धव अकेले लड़ कर दिखाएं चुनाव- नीतेश

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर, उनके अंदर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाएं. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाडी (एमवीए) में कांग्रेस और एनसीपी चीफ शरद पवार उनको आने वाले विधानसभा चुनावों में 25 सीटें भी चुनाव लड़ने के लिए नहीं देंगे. नीतेश ने कहा कि उद्धव ठाकरे सिर्फ बातें न करें अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं.

BJP नेता ने मुसलमानों पर दिया ये बयान

नीतेश राणे ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के अड्डे बन रहे हैं. उनके वोटों से ही विपक्ष इस बार का लोकसभा चुनाव जीता है. ऐसे में नीतेश ने कहा कि उनकी सीबीआई से जांच हो नहीं तो कल कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुंबई का मेयर न बन जाए.

हालांकि, इस मामले पर नीतेश राणे ने कहा कि मैं इलेक्शन कमीशन से मांग करता हूं , मुस्लिम बस्तियों में हुए वोटिंग की जांच की जाए कि उसमें महाराष्ट्र के मुसलमान कितने हैं और बांग्लादेश और रोहिंग्या कितने हैं. महाराष्ट्र को मिनी पाकिस्तान बनाने की कोशिश हो रही है.

RSS पर बात करने की संजय राउत की नहीं है हैसियत- नीतेश राणे

इसके साथ ही बीजेपी विधायक नीतेश राणे पर संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर बात न करें, उनकी उतनी हैसियत नहीं है. आरएसएस ने उनकी पार्टी को भी सलाह दी थी क्यों नहीं मानी?

ये भी पढ़ें: राहुल नहीं बनना चाहते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता! आखिर क्यों?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *