राम-नामी कर्ज से लव-कुश तक.. पढ़िए शत्रुघ्न सिन्हा परिवार की ‘रामायण’ वाली कहानी
सोनाक्षी सिन्हा के अंकल राम,लखन, भरत
सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के तीन भाई राम, लखन और भरत हैं. तीनों ही उनसे बड़े हैं. ये रिश्ते में सोनाक्षी सिन्हा के अंकल हैं. सोनाक्षी के बड़े अकंल राम अमेरिका में रहते हैं. वह पेशे से साइन्टिस्ट हैं. तो वहीं दूसरे दूसरे अंकल लखन पेशे से इंजीनियर हैं और मुंबई में ही रहते हैं. एक्ट्रेस के तीसरे अंकल भरत भी पेशे से डॉक्टर हैं और लंदन मे रहते हैं. सोनाक्षी की शादी में उनके तीनों अंकल शामिल होंगे या नहीं इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
सोनाक्षी सिन्हा के बड़े भाई लव-कुश
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटों और सोनाक्षी सिन्हा के बड़े और छोटे भाई का नाम लव-कुश है, जो कि भागवान राम के बेटों लव-कुश के नाम पर है. हीरामंडी एक्ट्रेस और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के भाइयों का जन्म 5 जून 1983 को हुआ था. कुश वह डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा रहे हैं. वहीं लव ने साल 2010 में आई फिल्म सदियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि उनको ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. जहीर इकबाल संग बहन की शादी की खबरों पर भाई लव का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगा.’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सोनाक्षी या दूसरे शख्स से पूछें.
सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और सोनाक्षी की मां का नाम पूनम सिन्हा है. पूनम गुजरे जमाने की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनको बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. शत्रुघ्न ने पूनम को शादी के लिए ट्रेन में सफर के दौरान प्रपोज किया था. इस कपल के तीन बच्चे सोनाक्षी और लव-कुश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं