News

G7 Summit 2024 Live Updates PM Narendra Modi Italy Giorgia Meloni G7 Summit Agenda Ukraine Russia War Gaza Conflict AI Talks


G7 Meeting Live Updates: इटली में ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ या कहें जी7 देशों की बैठक हो रही है. इस बार जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 जून तक है. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच चुके हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा. इस सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध और गाजा के संघर्ष का मुद्दा छाया रहने वाला है. 

पीएम मोदी के जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली के जॉर्जिया मेलोनी सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है. वह इन देशों के साथ रक्षा और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. इटली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आउटरीच सत्र में ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. भारत खुद को ग्लोबल साउथ की आवाज बनाना चाहता है. 

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है. इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय मुद्दों को भी जगह दी जाएगी. जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इटली जी7 (सात देशों के समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है.

इटली ने अपनी अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली की रक्षा करने पर जोर दिया है. इटली के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामक युद्ध ने उसके सिद्धांतों को कमजोर कर दिया है और दुनिया भर में कई संकटों के साथ बढ़ती अस्थिरता को जन्म दिया है. उसका कहना है कि जी7 मध्य पूर्व में संघर्ष और वैश्विक एजेंडे के लिए इसके परिणामों को समान महत्व देगा. 

भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, यूरोपीय संघ जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *