Varanasi Kashi Vishwanath 3D darshan Soon Successful trial of rare darshan center ANN
UP News: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि जारी है. देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को एक भक्तिमय माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन की तरफ से लगातार परिसर के सुविधाओं को हाईटेक और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच मंदिर प्रशासन की तरफ से 3D टेक्नोलॉजी के तहत दुर्लभ दर्शन केंद्र का सफल ट्रायल किया गया. जिसके माध्यम से कुछ ही मिनट में श्रद्धालुओं को बाबा काशी विश्वनाथ के पांचों वक्त की विशेष आरती और गर्भगृह के दर्शन की सुविधा एक जगह बैठकर ही प्राप्त हो सकेगी.
मंदिर परिसर में 3D टेक्नोलॉजी वाले दुर्लभ दर्शन केंद्र का सफल ट्रायल
मंदिर प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार – 2021 काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है और यह मंदिर के साथ-साथ पूरे काशी वालों के लिए हर्ष का विषय है. श्रद्धालुओं को एक भक्तिमय और ऊर्जावान माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से परिसर में दुर्लभ दर्शन केंद्र का सफल ट्रायल किया गया. यह केंद्र शंकराचार्य चौक के ठीक बाद वाले स्थान पर स्थित है. इसके माध्यम से 3D टेक्नोलॉजी के तहत श्रद्धालुओं को एक जगह बैठकर ही बाबा काशी विश्वनाथ के पांच वक्त की विशेष आरती (मंगला आरती, भोग आरती, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, शयन आरती) साथ ही गर्भगृह में दर्शन करने जैसा अनुभव प्राप्त हो सकेगा. इसकी कुल अवधि तकरीबन 10 मिनट की होगी. आने वाले समय में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्लभ दर्शन केंद्र शुरू किया जा सकता है.
देश के प्राचीन धार्मिक स्थलों पर पहले से है यह सुविधा
देश के प्राचीन धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. दुर्लभ दर्शन केंद्र की सुविधा पहले से ही मां वैष्णो धाम और महाकालेश्वर धाम में उपलब्ध है. हालांकि आने वाले समय में अगर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दुर्लभ दर्शन केंद्र की सुविधा शुरू होगी तो यह श्रद्धालुओं के लिए एक अलग अनुभव प्रदान करने वाला होगा. इसके अलावा उन भक्तों के लिए यह सुविधाजनक होगा जो पांचो वक़्त की विशेष आरती अथवा बाबा के गर्भगृह परिसर में जाकर दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
‘बेचारों की गलती नहीं…’, वाराणसी के बीजेपी नेताओं की तारीफ कर बोले कांग्रेस नेता अजय राय