Fashion

amroha Cows buried alive in Kanha Gaushala Uproar between Bajrang Dal and VHP workers


Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में स्थित कान्हा गौशाला में बीती रात कई गायों की मौत हो गई. गौशाला में गायों की मौत को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र में गायों की मौत का मामला नया नहीं है इससे पहले भी सथलपुर गौशाला में गायों की मौत हो चुकी है.

मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में स्थित कान्हा गौशाला का है जहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर 20 गायों की मौत होने का आरोप लगाया जबकि प्रशासन के अधिकारी तीन गायों की मौत होने की पुष्टि कर रहे हैं. कान्हा गोशाला में करीब 400 से अधिक पशु संरक्षित हैं. बुधवार देर शाम को कई गायों के मौत हो गई. सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री विपिन शर्मा, बजरंग दल के प्रांत बल सेवा प्रमुख हेमंत सारस्वत, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व सभासद संदीप गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता रात 10 गौशाला में पहुंच गए. 

बजरंग दल और VHP कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल
मृत गायों को गोशाला में ही खाली स्थान पर जेसीबी की सहायता से दफनाया जा रहा था. कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए दफनाने के कार्य को रुकवा दिया और आरोप लगाया कि करीब 20 गायों की मौत हुई है और कई बीमार हैं. बीमार गायों को उचित उपचार नहीं दिया गया जबकि एक जीवित गाय को दबाने की कोशिश की गई. एसडीएम से कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक हुई. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को गोशाला के गेट पर रोका गया.  उन्हें एक घंटे गेट पर ही खड़े रहने दिया गया. अंदर नहीं जाने दिया गया. इसको लेकर भी कार्यकर्ता रोष जताते हुए देर रात तक गौशाला में हंगामा करते रहे. 

एसडीएम भगत सिंह ने बताया कि गोशाला में बीमार तीन गायों की मौत हुई है, जबकि आठ गाय बीमार हैं. मृत गायों के शव को दफनाया गया है जबकि बीमार गायों का पशु चिकित्सकों की टीम से उपचार कराया जा रहा है. 20 गायों की मौत होने की बात पूरी तरह निराधार है. गोशाला में जिंदा गायों को दबाये जाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हसनपुर कान्हा गौशाला में कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य में लापरवाही करने के कारण जिम्मेदार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा मौके पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को तत्काल हटा दिया गया है. पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *