जम्मू-कश्मीर में एक और मुठभेड़, 3 दिन के अंदर यह चौथी मुठभेड़
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज एक ताजा मुठभेड़ हुई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. पिछले तीन दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में यह चौथी मुठभेड़ है, और कल से जम्मू संभाग के डोडा क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ है. आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमला किया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. कल कठुआ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मंगलवार रात घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने पहाड़ी जिले में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चटरगल्ला के ऊपरी इलाकों में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया.
सड़क, “पुलिस उप महानिरीक्षक, डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज, श्रीधर पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले कुछ दिनों से, हमें जिला पुलिस की खुफिया शाखा के माध्यम से आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिल रही थी और तदनुसार, सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अस्थायी चौकियां (अंतर-राज्यीय) पर चेक पॉइंट के साथ ऊंचे इलाकों में स्थापित की गई थीं.
घेराबंदी को मजबूत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है. पिछले 24 घंटों में डोडा में यह दूसरी और जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में चौथी आतंकी घटना थी.
(भाषा इनपुट्स के साथ)