News

Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha Warning on Terrorist Attack in Reasi says will wipe out terrorism


LG Manoj Sinha: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले रियासी में आतंकवादियों ने मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध किया. ऐसे में हर किसी में इसे लेकर गुस्सा है, मैं इसे समझ सकता हूं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग देश के सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साहस पर भरोसा रखें. हम जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों और उनके समर्थकों का सफाया करके ही चैन की सांस लेंगे. 

जागरूकता अभियान के जरिए आतंकवाद को करें बेनकाब- मनोज सिन्हा

दरअसल, आज उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान कलाकार समुदाय के सदस्यों से आतंकवाद के खिलाफ अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर सकते हैं और अपने जागरूकता अभियान के माध्यम से उन तत्वों को बेनकाब कर सकते हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं या उसकी मदद करते हैं. 

आतंकवाद को कुचलने के लिए जांच एजेंसियों की करें मदद- एलजी

एलजी ने आगे कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए. समाज के लिए यह जरूरी है कि वह आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के नापाक मंसूबों को नाकाम करे. हमें उन्हें पहचानने और अलग-थलग करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. ऐसे में नागरिकों को आतंकवाद को कुचलने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी देनी चाहिए.

रियासी में आतंकियों ने बस पर किया था अटैक 

बता दें कि बीतें रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकवादियों ने 53 सीटों वाली बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें 9 लोग मारे गए और 41 लोग घायल हो गए थे. यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इस घटना की वजह से बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई थी. 

ये भी पढ़ें: Khalistan: पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक करतूत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *