News

Rahul Gandhi On Ayodhya: राम मंदिर बनाया फिर भी अयोध्या में क्यों हारी BJP? राहुल गांधी ने बताई ये बड़ी वजह



<p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद राहुल गांधी मंगलवार (11 जून) को रायबरेली में आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान राहुल ने अयोध्या में बीजेपी की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अयोध्या की सीट हार गए. अयोध्या में राम मंदिर बनाया. उसके उद्घाटन में आपने एक गरीब आदमी नहीं देखा. इसलिए अयोध्या की जनता ने जवाब दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”अयोध्या में <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> बनाया. इसमें एक भी गरीब नहीं बुलाया गया. उद्घाटन में एक किसान, एक मजदूर, एक पिछड़ा, एक दलित नहीं दिखा. आदिवासी राष्ट्रपति से कहा गया आप इसमें नहीं आ सकती. आपने देखा होगा इसमें अडानी, अंबानी खड़े थे, उद्योगपति खड़े थे, पूरा बॉलीवुड खड़ा था. क्रिकेट टीमें खड़ी थीं, लेकिन एक भी गरीब नहीं था, इसलिए जवाब अयोध्या की जनता ने दे दिया.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी से लड़तीं प्रियंका तो हार जाते मोदी- राहुल</strong><br /><br />राहुल गांधी ने दावा किया कि वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो-तीन लाख वोट से हार जाते. राहुल ने कहा, ”इस चुनाव में हिंदुस्तान ने संदेश भेजा है कि हमें नरेन्द्र मोदी जी का &lsquo;विजन&rsquo; अच्छा नहीं लगता. हमें नफरत नहीं चाहिए, हमें हिंसा नहीं चाहिए. हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए. हमें देश के लिए नया &lsquo;विजन&rsquo; चाहिए. अगर देश को नया &lsquo;विजन&rsquo; देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा और उत्तर प्रदेश ने संदेश दिया है कि हम प्रदेश और देश में इंडिया गठबंधन, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को चाहते हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;">राहुल ने अयोध्या की सीट पर बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए कहा, ”जवाब अयोध्या की जनता ने दिया है. सिर्फ अयोध्या में ही नहीं,…. वाराणसी में भी प्रधानमंत्री जान बचाकर निकले हैं. मैं अपनी बहन (प्रियंका वाड्रा) से कह रहा हूं कि अगर यह वाराणसी में लड़ जातीं तो आज प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोट से वाराणसी का चुनाव हार जाते.”&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ”मैं यह बात अहंकार से नहीं कह रहा हूं बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आपकी जो राजनीति है वह हमें अच्छी नहीं लगी.हम प्रगति चाहते हैं. आपने 10 साल इस देश में बेरोजगारी, नफरत और हिंसा फैलाई . जनता ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया.”&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *