Amarwara Assembly by election Bunty Sahu meeting with mohan yadav CM House ann
Amarwara Assembly By-Election: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर नई रणनीति के साथ उप चुनाव लड़ना चाहती है. इसके लिए नवनिर्वाचित सांसद बंटी साहू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाह के साथ बैठकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि उपचुनाव के पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाए.
लोकसभा चुनाव 2024 को भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा में पूरी ताकत के साथ लड़ा. यही वजह रही कि कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. यदि छिंदवाड़ा के इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में एक भी सीट बीजेपी के खाते में नहीं आ सकी.
उपचुनाव में संभालेंगे कमान
इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया. अमरवाड़ा सीट का उपचुनाव भी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर लड़ना चाहती है.
इसके लिए अभी से रणनीति तय कर दी गई है. बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद बंटी साहू को पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी उपचुनाव में कांग्रेस को पराजित करने के लिए कमान संभालेंगे. मंगलवार को सांसद बंटी साहू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुलाकात की.
कांग्रेस का गढ़ है छिंदवाड़ा – नायक
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ रहा है और अमरवाड़ा सीट पिछले लंबे समय से कांग्रेस जीतती आई है. लोग कांग्रेस पर भरोसा करते हैं, इसलिए इस बार भी मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतर कर चुनाव जीतने की पूरी कोशिश की जाएगी. जनता 6 महीने में दूसरी बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM उमा भारती के सुरक्षाकर्मी को पाकिस्तान-दुबई के नंबर से आया फोन, लोकेशन पूछा