Fashion

Mau Murder case Brother in law accused of murdering sister in law surrenders UP Crime ann


Mau Murder Case: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज एक अपराधी का सरेंडर करने के अनोखे अंदाज का मामला सामने आया है. ज्ञात हो कि बिगत ढाई साल पहले शहर के भीटी निवासी सोनू साहनी अपने परिवार के साथ रहता था. सोनू के बेटे की तबियत खराब हुई तो उसको झाड़ फूंक के चक्कर में फंस गया, जिसके बाद उसको बताया गया कि तुम्हारे परिवार की महिला ने कुछ टोना टोटका कर दिया है, जिसके बाद सोनू ने अपनी भाभी अतवारी पर शक करते हुए मूसर(मोटे डंडे) से सिर पर प्रहार कर दिया, जिसके बाद से सोनू लगातार फरार चल रहा था.

इस मामले में उसकी पत्नी निशा साहनी भी आरोपी बनाई गई, जिसके बाद आरोपी के पिता यमुना राम साहनी ने ही अपने छोटे बेटे एवं बहू के खिलाफ अपनी बड़ी बहू अतवारी साहनी की हत्या करने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद से ही सोनू फरार चल रहा था. सूत्र बताते हैं कि निशा रेलवे विभाग में नौकरी करती है. पुलिस आरोपी निशा पर नौकरी का हवाला देकर दबाव बनाना शुरू किया तो आज तख्ती लगाकर शहर कोतवाली में अनोखे अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया.

क्यों की थी भाभी की हत्या?

सरेंडर करने के बाद आरोपी ने कहा कि जिंदगी का अब डर नहीं है. जज साहब से अपील करूंगा कि मुझे फांसी दें, जो मेरी चाहत थी. उसे घटना को मैंने अंजाम दे दिया है. भाभी ने मेरे बच्चे को मानसिक रूप से पागल किया था, जिसके बाद मुझे गुस्सा आया कि जब मेरा बेटा ही सही नहीं तो मैं भाभी को क्यों रहने दूं. उसके बाद भाभी को मैं मौत के घाट उतार दिया और थाना कोतवाली में सरेंडर करने पहुंच गया. कोतवाली में पूछा गया तो आरोपी ने बताया की ढाई साल से मैं गुजरात में रहता था, जिसके बाद पुलिस परिवार को परेशान करने लगी फिर उसने अपने मूड को चेंज किया और सरेंडर करने का फैसला लिया और आज थाना कोतवाली में सरेंडर कर दिया है.

यह जो आरोपी है उसने थाना कोतवाली है जो आज अपने गले में एक तख्ती डालकर अपने अपराधों को स्वीकार करते हुए और अपने फरारी को जानकर कि पुलिस हमें खोज रही है स्वयं ही उसने पहले ही थाने में आकर सरेंडर किया है. ढाई साल पहले से यह फरार चल रहा था. इसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी था. यह अपनी भाभी की हत्या का आरोपी है.

(प्रवीण राय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP Politics: अयोध्या से BJP को हारने वाले सपा सांसद की जान का खतरा! मांगी Z प्लस सुरक्षा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *