Gujarat Weather Monsoon Reached Four Days Earlier IMD Forecast Rain
Gujarat Monsoon News: गुजरात में मौसम बदल गया है. प्रदेश में वक्त से पहले मानसून ने दस्तक दी है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं, किसानों और उनकी फसलों के लिए भी अच्छे संकेत हैं. पिछले 24 घंटो में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने मंगलवार (11 जून) को निर्धारित समय से चार दिन पहले ही गुजरात में दस्तक दे दी.
सामन्य तौर पर राज्य में मानसून 15 जून तक पहुंचता है लेकिन इस बार पहले ही ये पहुंच गया है और कई इलाकों में बारिश होने से तापमान में कमी आई है. आईएमडी, अहमदाबाद में वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि गुजरात में मानसून आम तौर पर 15 जून तक पहुंचता है. उन्होंने कहा, ”अगले दो दिनों में सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.”
गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि मंगलवार को सुबह छह बजे तक, पिछले 24 घंटे में कई जिलों के अलग-अलग इलाकों में एक से 40 मिमी तक बारिश हुई. महिसागर जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. एसईओसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान महिसागर जिले के संतरामपुर और पंचमहल के मोरवा हदफ में सबसे अधिक 40 और 27 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि भारत में जून में सामान्य वर्षा (दीर्घकालिक औसत का 166.9 मिमी) होने की संभावना है. आईएमडी की ओर से 10 जून को कहा गया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटों में गुजरात में प्रवेश कर सकता है. गुजरात के लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह तक दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
Modi Cabinet 3.0: गुजरात से अमित शाह, मनसुख मांडविया समेत ये 4 बड़े नेता मोदी कैबिनेट में हुए शामिल