NEET Exam Cancellation And Re-Exam Supreme Court Hearing After NEET UG Paper Leak
NEET Exam: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (11 जून) को नीट परीक्षा को रद्द करने और दोबारा एग्जाम करवाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट एग्जाम करवाने वाले ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ यानी एनटीए को नोटिस जारी किया और उससे पेपर लीक को लेकर जवाब मांगा है. अदालत ने कहा कि एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल उठा है, इसलिए हमें जवाब चाहिए. कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने से भी इनकार कर दिया है.
जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने नीट एग्जाम को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई की. नीट एग्जाम को रद्द करने और दोबारा पेपर करवाने की मांग वाली याचिकाओं को शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य याचिकार्तताओं ने दायर किया है. इनका कहना है कि इस साल हुई नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और इसमें अनियमितता देखने को मिली है. नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली को लेकर विपक्ष भी मुखरता के साथ आवाज उठा रहा है और जांच की मांग कर रहा है.