Ramdas Athawale reaction on Minister of State in the Ministry of Social Justice and Empowerment
मोदी कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद रामदास अठावले की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है उसके तहत देश की 85 फीसदी आबादी आती है.
हमारी पार्टी बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों पर चलती है- अठावले
रामदास अठावले ने कहा, “पीएम मोदी ने तीसरी बार मुझे कैबिनेट में शामिल किया है. आरपीआई बाबा साहेब आंबेडकर के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. इस पार्टी का लोकसभा में एक भी मेंबर नहीं होने के बावजूद भी, रिपब्लिक पार्टी का और मेरा जो योगदान है, एनडीए को बढ़ाने में,इन सभी बातों पर विचार करके पीएम मोदी ने मुझे मंत्री परिषद में ले लिया है.”
‘आठ साल से मैं जिम्मेदारी संभाल रहा था’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “”पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार मुझे अपने मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री बनाने का निर्णय लिया… खुशी की बात ये है कि जो मंत्रालय मैं 8 साल से संभाल रहा था, मुझे इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत हमारे देश की 85 प्रतिशत आबादी आती है…”
उन्होंने कहा, “हमारे मंत्रालय के अंदर शेड्यूल कास्ट, ओबीसी, सीनियर सिटिजन और अनाथ तमाम लोग आते हैं. मेरे मंत्रालय के अंतर्गत शेड्यूल कास्ट कमीशन आता है. ओबीसी कमीशन आता है…अपने कामों का जायजा इस मंत्रालय के माध्यम से होता है. विशेष रूप से दिव्यांगजनों की भरपूर मदद के लिए हमारे मंत्रालय में काम होता है. हमने देश भर में नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया है…”
पहले ही साफ कर दिया था रुख
गौरतलब है कि रामदास अठावले राज्यसभा के सांसद हैं. पिछली सरकार में भी वो मंत्री थे. एक बार फिर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, रामदास अठावले ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर उन्हें मंत्रालय नहीं भी दिया जाता है तो वो एनडीए के साथ ही रहेंगे.
बिहार के CM नीतीश कुमार की ‘राह’ पर चलेंगे अजित पवार, खुद ही दे दिया बड़ा संकेत