Jammu Kashmir Reasi Bus Terror Attack Varanasi couple save their lives hiding under bus seat Vaishnav Dham ann
Jammu Kashmir Reasi Bus Terror Attack: जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में वाराणसी के भी दो श्रद्धालु घायल हुए हैं. वाराणसी के रहने वाले अतुल मिश्रा और उनकी पत्नी नेहा मिश्रा मां वैष्णो धाम में दर्शन पूजन करने के लिए वाराणसी से जम्मू के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान वह उसी बस में सवार थे जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया था.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अतुल के पिता राजेश मिश्रा ने बताया कि न्यूज़ चैनल और मोबाइल की सूचना के माध्यम से उनको पता हुआ कि जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है और उसी बस में उनके बेटे और बहू भी मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे.
बेटे अतुल मिश्रा और बहू नेहा मिश्रा को सिर, हाथ और पैर में चोट आई है. बेटे से तकरीबन तीन से चार बार फोन कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो चुकी है. उनका उपचार चल रहा है और वह 12 जून तक वाराणसी लौट सकते हैं.
बेटे ने फोन कॉल पर बताया कि जब वह बस में सफर कर रहे थे तभी आतंकियों ने हमला किया, लेकिन बेटे की तरफ से खुद को और अपनी पत्नी को बस की सीट के नीचे छुपा कर किसी तरह जान बचाई गई. इसी दौरान जब बस पलटी तो दोनों को सर, हाथ और पैर में चोट आ गई.
मां वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुए थे अतुल
अतुल की मां सुनीता मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि बेटे की तरफ से उन्हें 5 जून को इस बात की जानकारी दी गई कि अपनी शादी के प्रथम सालगिरह 7 जून के अवसर पर वह पत्नी नेहा के साथ मां वैष्णो देवी धाम का दर्शन करने जाएंगे. इस दौरान वह परिवार से मिलकर मां वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुए थे.
न्यूज़ चैनल और फोन कॉल के माध्यम से बेटे-बहू के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद परिवार में काफी डर का माहौल था, सभी लोग सहमे हुए थे, लेकिन भगवान काशी विश्वनाथ का आभार है कि बेटे और बहू बाल बाल बच गए. हम सभी घायलों के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते है. सरकार से भी उम्मीद करते हैं कि आगे जो भी हो वो अच्छा ही करें.
” पाकिस्तान को दिया जाय मुहतोड़ जवाब “
इस घटना के बाद घायल अतुल के परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला. अतुल के पिता और माता दोनों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और कहा कि ऐसा कब तक चलेगा जब आतंकी हमारे देश के मासूम लोगों को निशाना बनाते रहेंगे.
इस घटना के बाद अतुल के पड़ोसी भी उनके परिवार का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक बार फिर भारत को पाकिस्तान के घर में घुसकर कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: इकरा हसन ने BJP पर बोला बड़ा हमला, तीन तलाक के मुद्दे पर घेरा, जानें- क्या कहा?