PM Modi Oath Taking Ceremony These Leaders Lost His Election But Get Place in Modi Cabinet Know About Them
Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (09 जून) को प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ली. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कई नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें राज्यसभा के कुछ सदस्य और कुछ अन्य ऐसे सदस्य शामिल थे जिन्होंने या तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था या हार गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं. उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इन मंत्रियों में दो मंत्री ऐसे में थे जिन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव में हार मिली, फिर भी मंत्री पद मिल गया. उनमें तमिलनाडु से दलित चेहरा एल मुरुगन और पंजाब से दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं.
एल मुरुगन, तमिलनाडु
तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री एल मुरुगन को लोकसभा चुनाव में डीएमके के एन कायलविझी सेल्वाराज ने हराया था. हालांकि, रविवार को उन्हें फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया. पिछली सरकार में मुरुगन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री थे. वो अभी मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं और दलित समुदाय से आते हैं.
रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब
48 साल के रवनीत सिंह बिट्टू तीन बार सांसद रहे चुके हैं और उन्होंने इस लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें लुधियाना निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया, लेकिन वे कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से हार गए. रवनीत सिंह बिट्टी पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony: न राज्यसभा सांसद, न ही लोकसभा सदस्य, फिर भी इन नेताओं को मिली मोदी कैबिनेट में जगह