खाई में लटकी बस, बिखरे कारतूस, कायर आतंकियों की ये कैसी करतूत
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना हमला किया है. आतंकी यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जब आतंकियों ने बस पर हमला किया तो बस का संतुलन खराब हो गया और बस खाई में गिर गई. बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, नौ लोगों की मौत और 33 घायल लोग घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रियासी) मोहिता शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, नौ लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए.
बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी. तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यहां से जो तस्वीर सामने आई है वो दर्दनाक है. यहां शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हैं. बस खाई में गिरने के बाद यहां लोगों की चिखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. पुलिस ने यहां से कारतूस जब्त किए हैं.
ऐसी जानकारी है कि आतंकियों का समूह ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है. हालांकि, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बस क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे. घटनास्थल के दृश्यों में स्थानीय लोग बचाव कार्यों में मदद करते दिख रहे हैं. क्योंकि एम्बुलेंस तत्काल सहायता के लिए सड़क के किनारे खड़ी हैं.
अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत