Himachal New Sports Policy Sukhu government increased prize money of medal winning players ANN
Himachal New Sports Policy: हिमाचल प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2024-25 में नई खेल नीति ला रही है. नई खेल नीति के तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को पांच करोड़ मिलेंगे. सुक्खू सरकार ने पुरस्कार राशि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया है.
ओलंपिक, विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ मिलेंगे. प्रदेश सरकार रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये की जगह तीन करोड़ देगी. कांस्य पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ कर दिया गया है.
सुक्खू सरकार प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर मेहरबान है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा. खिलाड़ियों की सम्मान राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया है. रजत पदक विजेताओं को अब 30 लाख रुपये की जगह 2.50 करोड़ मिलेंगे. कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1.50 करोड़ दिए जाएंगे.
खिलाड़ियों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नई खेल नीति का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है. पुरस्कार राशि में वृद्धि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के साथ खेलों में उत्कृष्टता हासिल होगा. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिल सकेंगे.
गोल्ड मेडल लाने पर मिलेंगे पांच करोड़
राष्ट्रमंडल खेलों और पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी संशोधित पुरस्कार योजना का फायदा मिलेगा. राज्य सरकार ने खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 50 लाख रुपये के स्थान पर तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये की जगह पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है.