Kolkata TMC MLA Soham Chakraborty Slap Restaurant owner After ruckus over parking
TMC MLA: तृणमूल कांग्रेस के नेता और विधायक सोहम चक्रवर्ती ने एक रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट की है. आरोप लगा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्द कहे गए जिसके बाद बवाल हुआ. इस पर रेस्टोरेंट मालिक अनीसुल आलम ने विधायक सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, विधायक ने बाद में कहा कि वह आलम से माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि, उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था.
ये मामला कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित एक रेस्टोरेंट परिसर के सामने बंगाली अभिनेता से तृणमूल कांग्रेस के विधायक बने सोहम चक्रवर्ती और उनके सहयोगियों की कारों को खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ था. रेस्टोरेंट को अभिनेता से जुड़े एक शूटिंग शेड्यूल के लिए बुक किया गया था. रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि पार्किंग की पूरी जगह पर विधायक और उनके लोगों की कारें खड़ी थीं. इस पर जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनके लोगों से कहा कि वे अपनी कारें हटा लें, इस बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
Utterly appalling! TMC MLA Soham Chakraborty violently assaults a restaurant staffer, dragging him by the collar, and has his goons beat others in New Town.
Mamata Banerjee’s police will do nothing because in West Bengal, the law is subservient to the ruling party’s thugs.… pic.twitter.com/4rYFBDd8eB
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 8, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
वायरल हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तृणमूल कांग्रेस विधायक को रेस्टोरेंट मालिक को जमीन पर पटकते, लात-घूंसे मारते और पीटते हुए दिखाया गया है, जिसे बाद में विधायक ने स्वीकार किया है. इस दौरान विधायक के सुरक्षाकर्मी भी इस झगड़े में शामिल थे. रेस्टोरेंट के मालिक अनीसुल आलम ने कहा कि अभिनेता के सहयोगियों ने उन्हें बताया कि वह एक विधायक हैं और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बहुत करीबी दोस्त हैं. इस दौरान आलम ने कहा कि मुझे कोई परवाह नहीं हैं कि वो अभिषेक बनर्जी के दोस्त हैं. इस बात पर गुस्साए विधायक सोहम चक्रवर्ती अचानक आए और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा और मुझे लात मारी.
रेस्टोरेंट मालिक ने TMC विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
वहीं, विधायक सोहम चक्रवर्ती ने रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अभिषेक बनर्जी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को उचित ठहराया है. रेस्टोरेंट मालिक अनीसुल आलम जो पहले सत्ताधारी पार्टी के विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से डर रहा था, उसे लगा कि इससे उसकी छवि खराब हो जाएगी, उसने आखिरकार घटना के 17 घंटे बाद टेक्नो सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी, जल्द लग सकती है मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर