Indore operation muskaan brought happiness 58 minors rescued ANN
Indore Police Operation Muskaan: इंदौर पुलिस ने परिजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है. ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस ने 58 बच्चों को ढूंढकर परिजनों से मिलवा दिया. मध्य प्रदेश पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता बच्चों को ढूंढने का अभियान चला रही है.
इंदौर पुलिस अधीक्षक ने 13 थाना प्रभारियों को लापता या अपह्रत बच्चे की बरामदगी के लिए जल्द से जल्द ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया था. पुलिस ने निर्देश का पालन करते हुए बच्चों की बरामदगी के लिए अभियान छेड़ दिया. हर थाने पर विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम ने मध्य प्रदेश से बाहर जाकर बच्चों की खोजबीन शुरू की. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से बरामद कर इंदौर पुलिस बच्चों को बरामद कर मध्य प्रदेश ले आयी. ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अप्रैल महीने में चार लड़के और 23 लड़कियों को बरामद किया. मई में एक बच्चा और 16 बच्चियों का सुराग लगाने में पुलिस सफल रही. उन्होंने बताया कि जून महीने में भी सफलता मिली. अभी तक 14 बच्चों को बरामद किया जा चुका है.
इंदौर पुलिस ने परिजनों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
इस तरह पिछले कई महीनों में करीब 58 बच्चे पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों को सौंपने से पहले पुलिस ने बच्चों का महिला बाल विकास अधिकारियों से काउंसिलिंग पर कराई. महिला बाल विकास के अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत कर जानकारी हासिल की कि किसके साथ गए थे और उनके साथ क्या-क्या हुआ.
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि बच्चों को बरामद करने के लिए लंबे समय से कोशिश की जा रही थी. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. सभी बच्चे अपने-अपने परिजनों के पास पहुंच गये हैं. उन्होंने बच्चों को ढूंढने वाली टीम के लिए पुलिस विभाग से पुरस्कार देने की घोषणा की.