News

मोदी 3.0 की कैबिनेट में नहीं होगा ‘जाति’ पर जोर! सहयोगी दलों से जमेगा ‘फ्लोर’, जानें कौन से चेहरे आ सकते हैं नजर


Narendra Modi 3.0 Cabinet: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में रविवार (09 जून) को शपथ लेंगे, जिसकी तैयारियां राष्ट्रपति भवन में जोर-जोर से चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7 बजकर 15 मिनट पर होगा. इन सब के बीच मोदी 3.0 की कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिसमें 19 से 22 कैबिनेट और करीब 33 से 35 राज्यमंत्री हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी समेत आरएलडी, जनसेना, जेडीएस और अपना दल एनडीए के घटक दल के रूप में सरकार में शामिल हो सकते हैं.

एनडीए के घटक दलों को क्या मिलेगा?

सूत्रों की अगर मानें तो टीडीपी को एक कैबिनेट, दो राज्यमंत्री पद, जेडीयू को एक कैबिनेट एक राज्यमंत्री पद, शिवसेना, एलजेपी, आरएलडी और एनसीपी का एक एक मंत्री पद देकर सरकार में शामिल किया जा सकता है.

मोदी कैबिनेट में जाति पर नहीं, क्षेत्रीय संतुलन पर होगा जोर!

इसके साथ ही मोदी सरकार की कैबिनेट में जाति से ज्यादा क्षेत्रीय संतुलन पर ज्यादा जोर दिए जाने की संभावना है. उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम को साधने वाला मंत्रिमंडल होगा. मंत्रियों के चयन में उनके अनुभव और शिक्षा दीक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है.

मोदी सरकार के ये हो सकते हैं संभावित चेहरे

यूपी से

राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी.

गुजरात से

अमित शाह, मनसुख मंडाविया.

एमपी से

ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान.

हरियाणा से

राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर.

राजस्थान से

अर्जुन मेघवाल, भूपेंद्र यादव

महाराष्ट्र से

नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे

ओडिशा से

वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी

इनके नाम पर भी है चर्चा

एस. जयशंकर, जेपी नड्डा, डॉ. जितेन्द्र सिंह, अश्वनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन और राजीव चंद्रशेखर.

सहयोगी दलों के ये नेता बन सकते हैं मंत्री

आरएलडी से जयंत चौधरी, जेडीयू से लल्लन सिंह या संजय झा में से कोई एक, शिवसेना (शिंदे) से रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव, एलजेपी से चिराग पासवान, जेडीएस से कुमार स्वामी, टीडीपी से राम मोहन नायडू, के रविंद्रन, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और अपना दल से अनुप्रिया पटेल. 

ये भी पढ़ें: Congress Meeting: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस के संसदीय दल की चेयरपर्सन, खरगे के प्रस्ताव पर लगी मुहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *