Fashion

Bihar CPIML MP Rajaram Singh Kushwaha on Pawan Singh after victory in lok sabha elections 2024


Rajaram Singh On Pawan Singh: बिहार की हॉट सीट कही जाने वाली काराकाट लोक सभा सीट पर सीपीआईएमएल से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा ने चुनाव जीता है, उनके चुनाव जीतने के बाद ये कहा जाने लगा कि दो की लड़ाई में तीसरे को फायदा हो गया. इस पर  सीपीआईएमएल के नव निर्वाचित सांसद राजाराम सिंह ने पवन सिंह को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह के साथ मेरी शुभकामना हैं कि वह गायकी और एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ें, वैसे उनकी मर्जी वह क्या करेंगे.

‘पिछले सांसद ने कोई काम नहीं किया था’

सांसद राजाराम सिंह कुशवाहा ने कहा कि दो की लड़ाई में तीसरे की फायदे वाली बात बिल्कुल गलत है. ऐसी कोई बात नहीं है वहां की जनता इंडिया गठबंधन को लेकर उत्साहित थी, पिछले सांसद ने कोई काम नहीं किया था. इसलिए वहां की जनता ने इंडिया गठबंधन को चुना है. उन्होंने करीब 1 लाख वोट से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को चुनाव हराया है. इस चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर और एनडीए उम्मीदवार आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रह गए. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी हार को स्वीकार किया है और कमियों की दूर करने की बात कही है. 

सालों बाद संसद पहुंचेंगे वामदल के नेता

बता दें कि काराकाट से सीपीआईएमएल की जीत काफी बड़ी मानी जा रही है. आरा और काराकाट सीट से सीपीआईएमएल के दो नेताओं का चुना जाना वामदलों में ऊर्जा भरने का काम करेगा. तकरीबन 25 साल बाद वाम दल के दो नेता बिहार से संसद में पहुंचे हैं, बिहार में विधानसभा 2020 में वाम दलों के 12 विधायकों की जीत के बाद लोकसभा में ये जीत काफी अहम है. हालांकि सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि हमें मौका नहीं मिला वरना नतीजे और अच्छे हो सकते थे. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: ‘I.N.D.I.A ने नहीं दिया नीतीश कुमार को पीएम का ऑफर’, श्याम रजक बोले- केसी त्यागी का दर्द हम समझते हैं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *