News

Narendra Modi Elected Leader of NDA Parliamentary Party Modi 3.0


Narendra Modi Speech: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने  संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सबसे मजबूत गठबंधन है. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एनडीए के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण में नई राजनीति शुरू होने वाली है. स्पीच की दस बड़ी बातें-

1. नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले गठबंधन इतना सफल कभी नहीं रहा जितना कि एनडीए हुआ है. हमने बहुमत हासिल किया है. मैं कई बार कह चुका हूं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है. हम देश को आगे ले जाने  के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.” 

2. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तथ्यों के आधार पर कहता हूं कि एनडीए सबसे सफल गठबंधन है. एनडीए ने तीस साल में तीन बार पूरा कार्यकाल किया है. हम चौथे कार्यकाल में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सत्ता पाने के लिए कुछ लोगों का जमावड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.’’

3. मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन के मूल्य अटल बिहारी वाजपेयी और बालासाहेब ठाकरे जैसे महान अनगिनत लोगों के हैं. हम सबके पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है. उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं. हमारा गोवा हो या हमारा पूर्वोत्तर भारत हो. जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं. आज इन राज्यों में भी एनडीए को सेवा करने का अवसर मिला हुआ है.’’

4. नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए ने इस देश को गुड गवर्नेंस दिया है. एनडीए का पर्यावाची शब्द गुड गवर्नेंस है. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू रहे हों या फिर बिहार में नीतीश कुमार हो. हम सबके केंद्र में गरीब कल्याण रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार के लिए भरपूर सेवा की. 

5. नरेंद्र मोदी ने बताया कि हमारी सरकार का एजेंडा अगले 10 साल में सुशासन, विकास, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार है. मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है. सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा. 

6. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि दक्षिण की राजनीति में एनडीए ने नई राजनीति की नींव मजबूत की है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में तो अभी-इनकी सरकार बनी थी, लेकिन थोड़े दिन बाद ही लोगों ने हमे गला लगा लिया. तमिलनाडु में हमारा बढ़ा वोट शेयर संकेत दे रहा कि कल क्या लिखा हुआ है. 

7. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को परिणाम आ रहा था. आंकड़े तो ठीक है, लेकिन मुझे बताओ कि ईवीएम ठीक है कि नहीं. ये लोग (विपक्ष) लगातार ईवीएम को गाली देते रहे, लेकिन 4 जून को शाम को इनके मुंह पर ताले लग गए, ये ही लोकतंत्र और चुनाव आयोग की जीत है.

8. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम जो भी देखगा वो ये ही कहेगा कि एनडीए की महाविजय है. आपने देखा होगा कि ऐसा चल रहा था जैसे कि हम हार गए हैं.  आकंड़ो के हिसाब से देखेंगे तो सबसे मजबूत सरकार बनने जा रही है. 

9. मोदी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर कहा कि ना ही हम हारे हैं, ना ही हारेंगे. पिछले कुछ दिनों में ये तो साफ दिख गया कि हम विजय को पचाना जानते हैं. आप सोचिए कि दस साल बाद कांग्रेस 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. 

10. नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि पिछले जो दस साल में किया वो तो ट्रेलर है. हम आगे भी काम करते रहेंगे. लोगों से हमारी उम्मीदें बढ़ गई है, वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को घोटाले को देश ने नहीं भूला है. इन लोगों को देश ने नाकार दिया है. 

ये भी पढ़ें- NDA Meeting: एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए पीएम मोदी, राजनाथ सिंह ने पेश किया प्रस्ताव, अमित शाह, नायडू और गडकरी ने किया अनुमोदन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *